“हिंदी की सरलता में ही उसकी महिमा है, और हिंदी की शुद्धता में ही उसकी गरिमा।”
14 सितम्बर को मनाए जाने वाले हिंदी दिवस के पावन अवसर पर सेंट लॉरेन्स विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा बड़े उत्साह, गरिमा और गंभीरता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य के प्रेरक संबोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने हिंदी को केवल संवाद का माध्यम ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक बताया। पखवाड़े के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, सृजनशीलता और भाषा के प्रति गहन अनुराग का परिचय विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाटकों में हिंदी की अनिवार्यता और जीवन्तता झलकी, बुकमार्क तथा पुस्तक आवरण निर्माण प्रतियोगिताओं में रचनात्मकता और हिंदी उद्धरणों का सुंदर संयोजन देखने को मिला, लघु नाटिकाओं में भाषा के सांस्कृतिक महत्व का सशक्त संदेश दिया गया तथा सुलेख लेखन प्रतियोगिता ने हिंदी लिपि की सौंदर्यपूर्णता को उजागर किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान इस बात पर विशेष बल दिया गया कि हिंदी भाषा का शुद्ध उच्चारण और शुद्ध प्रयोग ही उसकी वास्तविक गरिमा को बनाए रख सकता है। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए केवल भाषाई अभ्यास न होकर मातृभाषा हिंदी के प्रति गर्व, सम्मान और आत्मीयता का सजीव उत्सव सिद्ध हुआ।